[ad_1]
गंजडुंडवारा। मोहल्ला मूलचंद में घनी आबादी है। यह पिचिया मोहल्ला के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन पांच सालों से यह मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सड़कें जर्जर हैं। गली में जलभराव रहता है। लोगों ने शासन प्रशासन से मोहल्ले में व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराने की मांग की है।
5 साल बीत चुके, लेकिन मोहल्ले में कोई विकास नहीं कराया गया। सड़के जर्जर एवं गड्ढे युक्त हो गई हैं। इससे रात्रि के समय ठोकरें खाकर लोग चुटैल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात में सड़कों पर जलभराव लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा देता है।
यहां से रास्ता स्टेट बैंक की मुख्य सड़क से जुड़ता है। मुख्य सड़क गली की सड़क से ऊंची है। ऐसे में गली में जलभराव रहता है। लोगों को दिक्कत होती हैं।- आले इमरान, मोहल्लवासी
– सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन, कोई जनप्रिनिधि गौर नहीं करता। छोटे-छोटे बच्चे अक्सर चोटिल होते हैं। इससे काफी परेशानी होती है।- मोहम्मद सलीम
– बरसात के दिनों में गली में जलभराव की वजह से नाले में लोग गिर जाते हैं। घरों तक में गंदा पानी घुस आता है। सड़कें जर्जर हो गई हैं।- मोहम्मद अतीक।
[ad_2]
Source link