[ad_1]
मैनपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन में 10 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। नए संक्रमितों को होम आइसोलेट करते हुए देखभाल शुरू कर दी गई है। सीएमओ ने चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं।सीएमओ डॉॅ. पीपी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात आई कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई। इसमें तीन महिला और दो पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट में रखा गया है। सभी की हालत सामान्य है। सीएमओ ने बताया कि पूर्व में संक्रमित मिले दो संक्रमितों की द्वितीय जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट से बाहर कर दिया गया है। अप्रैल में जिले में अब तक 15 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से पांच ठीक हो चुके हैं वहीं वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 10 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले के लोगोंं से अपील की है कि कोरोना के नए मामले बढने लगे हैं ऐसे में वे सतर्करहें। बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलेंं। किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य कराएं। सीएमओ ने चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें सर्दी जुकाम के मरीजों की जांच अवश्य कराई जाए।
निकाय चुनाव में बढ़ सकता है संक्रमण
वर्तमान में जिले में दस नगर निकायों के चुनाव के लिए प्रक्रिया चल रही है। वहीं पहले से ही कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में निकाय चुनाव में संक्रमण और बढ़ सकता है। हाल ये है कि नामांकन स्थलों पर ही लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नजर आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है।
वर्जन
शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे फोन पर लगातार संपर्क में बनी हुई है।
-डॉ. पीपी सिंह, सीएमओ।
[ad_2]
Source link