[ad_1]
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यू आगरा पुलिस ने तमंचे सटाकर चालक को बंधक बनाने और कार लूटने के दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान पोइया घाट रोड पर गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो कार, दो तमंचे, दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए। लूट की कार से वह अपने दोस्त को अगवा कर सबक सिखाना चाहते थे।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि न्यू आगरा थाने में दयालबाग के अपर्णा रिवर व्यू अपार्टमेंट निवासी वरुण अरौरा ने केस दर्ज कराया था। बताया कि 21 नवंबर को उसके बेटे का जन्मदिन था। शाम 5 बजे बच्चों को ड्राइवर के साथ भगवान टॉकीज के पास एक फन जोन में खेलने के लिए भेजा था। वह बच्चों को उतारकर हाईवे के सर्विस रोड पर कार खड़ी कर रहा था। इस दौरान तीन युवक आ गए। तमंचे सटाकर चालक को बंधक बनाया और कार में डाल ले गए। इसके बाद कुबेरपुर कट के पास मारपीट कर चालक को कार से बाहर फेंककर भाग गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मंगलवार रात पोइया घाट रोड पर मुठभेड़ के दौरान मैनपुरी के गांव कंचनपुर निवासी अनूप उर्फ नीरज और करहल निवासी जितेंद्र भदौरिया को गिरफ्तार किया। जिनमें आरोपी जितेंद्र गैंगस्टर है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गांव में मोनू कश्यप नाम का उनका दोस्त है। उसने दोनों से रुपये उधार लिए थे। मांगने पर गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देता था। इसलिए लूटी हुई कार से उसे अगवा कर सबक सिखाना चाहते थे। यह भी यकीन था कि घटना करने के बाद उनकी पहचान नहीं हो सकेगी।
ये भी पढ़ें – साइकिल पर आया चोर: 39 मिनट में आठ ताले तोड़े, ले उड़ा 16 लाख का माल; सीसीटीवी में हुआ कैद
[ad_2]
Source link