[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
आगरा।
शुक्रवार को नगर निगम के स्लाटर हाउस में पशु कटान के शुल्क को लेकर चल रहा विवाद आपसी सहमति बन जाने पर समाप्त हो गया। पशु कटान में नए रेट 1100 रुपये पर सहमति बनी है, जिससे आज से शहर में मीट की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
कुबेरपुर स्थित माडर्न स्लाटर हाउस में पशु कटान को लेकर अल सुबाहना ट्रेडर्स और पशु व्यापारियों में फीस को लेकर विवाद था। इससे 18 दिन से पशु कटान बंद था। अल्पसंख्यक आयोग ने नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार सिंह को तलब कर लिया है। शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक हुई। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस बैठक में कंपनी और व्यापारियों की आपसी सहमति से पशु कटान की फीस 800 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति पशु कर दी गई है। शनिवार से शहर में मीट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link