[ad_1]
31एमएनपी-25-कलक्ट्रेट सभागार बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री और जिलाधिकारी
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
मैनपुरी। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा की। पूरी बैठक में विभागों में हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का मुद्दा ही गूंजता रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पंचायत राज विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर मंत्री ने नाराजगी जताई।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सत्यापन के नाम पर दस से 15 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की शिकायतें आ रही हैं। लगातार शिकायतें आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही पंचायत राज विभाग और राजस्व विभाग में अवैध वसूली की भी शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुधार नहीं किया गया तो नए साल में कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों के विरुद्घ निजी प्रैक्टिस करने पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को गोवंशों की बेहतर देखभाल कराने के आदेश दिए। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि मैनपुरी में कुल 103.72 किलोमीटर सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया। बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने सिल्ट सफाई के कार्य में मानकों की अनदेखी करने, सिल्ट सफाई करने के बाद सिल्ट को मार्ग पर डालकर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत की। इस पर पर्यटन मंत्री ने टीम बनाकर सिल्ट सफाई के कार्य का सत्यापन कराए जाने के लिए कहा। साथ ही नगरिया रजबहा का तत्काल ही अधिशासी अभियंता नहर द्वारा निरीक्षण कर मार्ग पर पड़ी सिल्ट को हटवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्रा, एएसपी राजेश कुमार मौजूद रहे।
विद्युत निगम में चल रही गाड़ियों की होगी जांच
विद्युत निगम की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि अवर अभियंता से लेकर लाइनमैन तक उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। विद्युत बिलिंग व्यवस्था भी ठीक नहीं है। विशेष तौर पर कुरावली के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुधारने पर काम किया जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुरावली क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में विद्युत चोरी की बहुत शिकायतें हैं। उसी गांव के एक व्यक्ति की कई गाड़ियां विद्युत विभाग में अटैच हैं।
अपराध में आई है कमी
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पर्यटन मंत्री ने पाया कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष लूट, गृह-भेदन, हत्या, वाहन चोरी, महिला अपराध में काफी कमी आई है। एक लाख से ऊपर का एक और 50 हजार से ऊपर के तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 15 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए। 54 गैंगेस्टर एक्ट के तहत 206 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 6.66 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई और और नौ माफिया की 95 लाख की धनराशि कुर्क की गई। आईजीआरएस में जनपद के 14 थानों में से आठ थाने प्रदेश में नंबर वन स्थान पर रहे।
मैनपुरी। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा की। पूरी बैठक में विभागों में हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का मुद्दा ही गूंजता रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पंचायत राज विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर मंत्री ने नाराजगी जताई।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सत्यापन के नाम पर दस से 15 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की शिकायतें आ रही हैं। लगातार शिकायतें आने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके साथ ही पंचायत राज विभाग और राजस्व विभाग में अवैध वसूली की भी शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुधार नहीं किया गया तो नए साल में कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों के विरुद्घ निजी प्रैक्टिस करने पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को गोवंशों की बेहतर देखभाल कराने के आदेश दिए। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि मैनपुरी में कुल 103.72 किलोमीटर सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया। बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने सिल्ट सफाई के कार्य में मानकों की अनदेखी करने, सिल्ट सफाई करने के बाद सिल्ट को मार्ग पर डालकर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत की। इस पर पर्यटन मंत्री ने टीम बनाकर सिल्ट सफाई के कार्य का सत्यापन कराए जाने के लिए कहा। साथ ही नगरिया रजबहा का तत्काल ही अधिशासी अभियंता नहर द्वारा निरीक्षण कर मार्ग पर पड़ी सिल्ट को हटवाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्रा, एएसपी राजेश कुमार मौजूद रहे।
विद्युत निगम में चल रही गाड़ियों की होगी जांच
विद्युत निगम की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि अवर अभियंता से लेकर लाइनमैन तक उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। विद्युत बिलिंग व्यवस्था भी ठीक नहीं है। विशेष तौर पर कुरावली के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुधारने पर काम किया जाए। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुरावली क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में विद्युत चोरी की बहुत शिकायतें हैं। उसी गांव के एक व्यक्ति की कई गाड़ियां विद्युत विभाग में अटैच हैं।
अपराध में आई है कमी
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पर्यटन मंत्री ने पाया कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष लूट, गृह-भेदन, हत्या, वाहन चोरी, महिला अपराध में काफी कमी आई है। एक लाख से ऊपर का एक और 50 हजार से ऊपर के तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 15 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए। 54 गैंगेस्टर एक्ट के तहत 206 अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 6.66 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई और और नौ माफिया की 95 लाख की धनराशि कुर्क की गई। आईजीआरएस में जनपद के 14 थानों में से आठ थाने प्रदेश में नंबर वन स्थान पर रहे।
[ad_2]
Source link