[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 16 May 2023 11:42 PM IST
मैनपुरी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम से संतुष्ट न होने पर उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन का मौका दिया है। इसके लिए 20 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। मंगलवार से आवेदन के लिए वेबसाइट खोल दी गई। मैनपुरी, एटा एवं कासगंज के सिटी कोऑर्डिनेटर एवं सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने बताया कि परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने बहुउद्देशीय अंक सत्यापन प्रणाली को प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत परीक्षार्थी अपने अंकों का सत्यापन कराने के साथ ही अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति भी प्राप्त कर सकते हैं। सिटी कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में परीक्षार्थियों को सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 16 मई से प्रारंभ होकर 20 मई को रात्रि 11:59 बजे तक चलेगी। अंक सत्यापन के लिए 500 रुपये प्रति विषय शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। सिटी कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सत्यापित अंको का रिजल्ट इंटरनेट पर ही अपलोड किया जाएगा यदि कोई संशोधन होगा तो इसकी ईमेल द्वारा परीक्षार्थी को जानकारी दी जाएगी। साथ ही सत्यापन की प्रक्रिया के लिए परीक्षार्थी को केवल एक ही मौका दिया जाएगा।
दूसरे चरण में आवेदन कर प्राप्त कर सकेंगे उत्तर पुस्तिका की प्रति
प्रक्रिया के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति विषय कक्षा 12वीं के लिये 700 रुपये तथा कक्षा 10वीं के लिये 500 शुल्क देेेना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से एक जून रात्रि 11:59 बजे तक भरे जा सकेंगे। यह प्रक्रिया केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जो अंक सत्यापन के लिए पहले ही आवेदन कर चुके होंगे। परीक्षा पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। फोटो कॉपी प्राप्त करने के उपरान्त यदि कोई ऐसा प्रश्न पाया जाता है, जिसका मूल्यांकन नहीं हुआ है तो उसके पुनर्मूल्यांकन के लिए अभ्यर्थी को पांच जून से छह जून को रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन करना होना। इसके लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क निर्धारित किया गया है।
[ad_2]
Source link