[ad_1]
कासगंज। सोरोंजी मार्ग पर सुंदरनगर के निकट मंगलवार की दोपहर साइकिल से परीक्षा देने जा रहा छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। उसके सिर के ऊपर से पहिया उतर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई, जिससे मार्ग पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।सड़क हादसे में मौत बिलराम गेट पथरवारी मंदिर के निकट निवासी नवल वर्मा (14) पुत्र हरिओम वर्मा की हुई। वह सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा आठवीं का छात्र था। मंगलवार की दोपहर 12 बजे से उसकी परीक्षा थी। वह साइकिल परीक्षा देने जा रहा था। जैसे ही वह सुंदरनगर के निकट पहुंचा तो तभी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर से उतर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं स्कूल जा रहे छात्र भी एकत्रित हो गए। जिससे जाम के हालात बन गए। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर एक ओर कर मार्ग को खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link