[ad_1]
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9 व 11 में शिक्षारत छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश एवं पंजीकरण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में 2025 में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराने के लिए 5 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अग्रिम पंजीकरण की व्यवस्था निर्धारित है। परीक्षार्थी को कक्षा 9 व 11 में अग्रिम पंजीकरण कराने पर कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाता है। जिले में 267 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैँ। इन विद्यालयों में कक्षा 9 व 11 में लगभग 35 हजार छात्र छात्राएं शिक्षारत हैं। इन सभी छात्र छात्राओं को 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए शिक्षासत्र 2023-24 में पंजीकरण कराना होगा।
ये हैं चेक लिस्ट के बिंदु
-यूपी बोर्ड की कक्षा 9 व 11 में शिक्षारत छात्र छात्राओं को अग्रिम पंजीकरण कराने के लिए जो चेक लिस्ट तय की है उसमें विद्यार्थी का नाम, विद्यार्थी के माता पिता का नाम, विद्यार्थी की जन्म तिथि, विषय, फोटो प्रमुख हैं। अग्रिम पंजीकरण ऑन लाइन है यदि पंजीकरण करते समय किसी भी प्रकार की असावधानी हो गई तो आगे चलकर विद्यार्थी को दिक्कत हो सकती है।
ये हैं कार्यक्रम
– कक्षा 9 व 11 में प्रवेश व पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त
-कक्षा 10 की कंपार्टमेंट व सन्निरीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कक्षा 11 में प्रवेश व पंजीकरण- 20 अगस्त
-50 रुपये बिलंब शुल्क से एक मु्श्त चालान जमा करना व वेब साइट पर अपलोड करना- 25 अगस्त
-अपलोड विवरण की चेक लिस्ट प्राप्त करना- 26 अगस्त से 5 सितंबर
-जांच के उपरांत संशोधन के बाद फिर से अपलोड करना -6 सितंबर से 20 सितंबर
-फोटो युक्त नामवाली व कोषपत्र की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जमा करना-30 सितंबर
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9 व 11 में शिक्षारत छात्र छात्राओं के लिए पंजीकरण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। – पीके मौर्य, डीआईओएस
[ad_2]
Source link