[ad_1]
फोटो- 17
परिवार की महिलाओं से बात करने के विरोध पर की थी युवक की हत्या
आकाश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। गांव नगला पुनी निवासी युवक आकाश की हत्या का दन्नाहार पुलिस ने खुलासा किया है। आकाश की हत्या परिवार की दो महिलाओं से बात करने का विरोध करने के कारण की गई थी। शुक्रवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को नगला पुनी निवासी आकाश का शव हुमांयूपुर रोड पर झाड़ियों में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाकर हत्या बताई गई थी। इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। शुक्रवार को थानाध्यक्ष ने एक सूचना पर सिंधिया तिराहे से शहर जाने वाले रास्ते के पास नितिन सिंह निवासी नगला पुनी को गिरफ्तार किया।
उस से पूछताछ की गई तो उसने आकाश की हत्या में अपनी भूमिका खुलासा करते हुए अपराध स्वीकार किया। बताया कि आकाश उसके ही परिवार का था। वह और उसका दोस्त विवेक आकाश के परिवार की दो महिलाओं से फोन पर बात करते थे। जब इस बारे में आकाश को पता चला तो उसने मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी।
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इसके बाद ही आरोपियों ने आकाश की हत्या करने की योजना बना ली थी। 12 अगस्त को वह लोग खेत पर जा रहे आकाश के पीछे लग गए। खेत पर पहुंचने के बाद जब आकाश ने उन्हें देखा तो भला बुरा कहने लगा। इसके बाद नितिन और विवेक ने आकाश से माफी मांगी। कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। इसके बाद उसे शराब पिलाई, जब वह नशे में हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को घसीटते हुए खाली पड़े खेत में डाल दिया था।
[ad_2]
Source link