[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:18 AM IST
कासगंज। पटियाली के ग्राम गढि़या धौकल में चोरों ने मकान के पीछे से प्रवेश कर चोरी की। चोर मकान से 47 हजार रुपये की नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर गृह स्वामी ने पुलिस को दी है। ग्राम गढि़या धोकल निवासी राजकुमार के मकान में सात नवंबर को पीछे से प्रवेश कर चोरी कर ले गए। चोरों ने बक्से और अलमारी के ताले तोड़ लिए। उनमें रखी नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह जब परिजन जागे तो उन्हें कमरे में सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। बक्सा व अलमारी भी खुली हुईं थी। परिजन समझ गए कि चोर चोरी कर ले गए हैं। जानकारी होने पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। गृह स्वामी राजकुमार ने बताया कि चोर उसके मकान से 47 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
[ad_2]
Source link