[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 24 Aug 2023 12:07 AM IST
कासगंज। चोरों ने गली धोबियान में मंगलवार की रात्रि जंगला काट कर दुकान में से दो लाख रुपये कीमत का तांबे का तार चोरी कर लिया। परिजन घर में सोते रहे, लेकिन उनको रात में चोरों के घुसने की भनक नहीं लग सकी। पुलिस को चोरी की वारदात की तहरीर दी गई है।
गली धोबियान निवासी बाबू सिंह चड़्डा के आवासीय परिसर में ही बाहर दुकान है, जिसमें वे तार का काम करते हैँ। चोरों ने रात के समय परिसर का जंगला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर लिया। इसके बाद अंंदर से ही दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान में रखा नया व पुराना तार चोरी कर ले गए। जब परिजन सुबह सोकर उठे तब उनको चोरी की वारदात का पता चला। चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दुकान स्वामी ने चोरी की वारदात की तहरीर पुलिस को दी है। दुकान स्वामी ने बताया कि रात को परिवार के सभी सदस्य दुकान के ऊपर बने आवासीय परिसर में सो रहे थे, लेकिन रात में चारों के घुसने का पता नहीं लग सका। दुकान में नया व पुराना तार रखा हुआ था।
[ad_2]
Source link