[ad_1]
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती दुष्कर्म पीड़िता किशोरी अपने परिजन के साथ ही रहेगी। बुधवार को बाल कल्याण समिति में काउंसलिंग के दौरान उसने परिजन के साथ ही रहने पर सहमति जताई। इसके बाद परिजन के साथ चली गई।
कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई एक बालिग सहित तीन बहनों के गायब होने के बाद पुलिस ने एक बालिग व एक नाबालिग को ढूंढ निकाला। दो बहनों को ले जाने के आरोप में बालिग बहन इस समय सलाखों के पीछे हैं। वहीं नाबालिग गर्भवती है, परिजन की ओर से उसका गर्भपात कराए जाने को लेकर मांग की गई थी। लेकिन जब पीड़िता से इस बारे में पूछा गया तो उसने गर्भपात कराने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पीड़िता व परिजन के बीच आपसी सामंजस्य न होने की बात भी जाहिर हुई। बुधवार को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मंजू चतुर्वेदी व सदस्यों के बीच पीड़िता को काउंसलिंग के लिए लाया गया। परिजन के साथ रहने को लेकर पूछे जाने पर उसने कहा कि वह घरवालों के साथ ही रहना चाहती है। सहमति मिलने के बाद वह परिजन के साथ चली गई।
बुलंदशहर और नोएडा से लौटीं टीमें
एक बालिग और एक नाबालिग के मिलने के बाद अभी तीसरी बहन की पुलिस तेजी के साथ तलाश में जुटी है। लेकिन उसके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है। सुराग मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ला ने दो टीम नोएडा और बुलंदशहर भी भेजी थीं। लेकिन वहां पर किशोरी का पता नहीं लग सका। इसके बाद टीम खाली हाथ ही वापस लौट आईं।
[ad_2]
Source link