[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Nov 2023 11:39 PM IST
कासगंज। शहर की गंगेश्वर कालोनी के ऑटो चालक की मौत का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। उसकी पत्नी ही कातिल निकली। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने गूगल पर हत्या करने के तरीके सर्च किए थे। दिवाली की देर रात रविवार को गंगेश्वर काॅलोनी थाना कासगंज निवासी हृदय मोहन सक्सेना की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मृतक की पत्नी पूजा सक्सेना ने हत्या का आरोप किरायेदार रहे बंटी, बबली और गुड़िया पर लगाए थे। उनके खिलाफ सोमवार को कासगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस की जांच में हृदय मोहन की पत्नी पूजा सक्सेना का नाम भी सामने आया। पुलिस जब मामले की गहराई में गई तो पता चला कि हृदय मोहन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी बंटी के साथ मिलकर की है। इन दोनों को हृदय मोहन ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। उसने उसका विरोध किया तो उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में पूजा ने बताया कि पति ऑटो चालक है। टेंपो से प्रतिदिन 200-300 रुपये कमाकर लाता है। इस आमदनी से घर का खर्च नहीं चलता है। जूस विक्रेता बंटी घर चलाने के लिए पैसा देकर मदद उसकी करता है। बंटी से उसके अवैध संबंध हैं। पति इसका विरोध करता था। सोमवार को हृदय मोहन जब घर आया तो उसने मुझे और बंटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी के चलते मैंने बंटी के साथ मिलकर रस्सी से ह्रदय मोहन का गला घोट दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
गूगल पर ढ़ूंढे हत्या के तरीके :
हृदय मोहन की हत्या करने से पहले पत्नी पूजा और उसके प्रेमी ने गूगल पर हत्या करने के तरीके ढूंढे। पुलिस को उनकी गूगल सर्च हिस्ट्री से पता चला कि उन्होंने बिना सबूत छोड़े हत्या को कैसे अंजाम दिया जाय, जहर खाने से क्या प्रभाव पड़ते हैं, कीटनाशक के क्या प्रभाव होते हैं आदि कंटेंट को सर्च किया।
व
[ad_2]
Source link