[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Apr 2023 11:35 PM IST
कासगंज। पत्नी ने अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कराकर जमीन अपने नाम करा लिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अशोक नगर मोहल्ला निवासी राहुल बीते 9 नवंबर 2020 को अचानक घर से लापता हो गया। उसके पिता राधेश्याम ने बेटे के गायब होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। समय बीतने के बाद भी राहुल का कोई पता नहीं चला। इस पर उसकी पत्नी अर्चना ने राजा का रामपुर एटा से अपने पति राहुल के मृत्यु का प्रमाणपत्र जारी करा लिया। इसके बाद वह अपने हिस्से की जमीन अपने और अपनी पुत्री के नाम करा ली। जब इस बात की जानकारी राहुल के पिता को हुई तो उन्होंने सीएमओ एटा से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी। जनसूचना में कोई मृत्यु प्रमाणपत्र जारी न होने की जानकारी दी गई।
मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी तैयार किया गया था। इस पर पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।पपीड़ित पिता ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर फरियाद की, लेकिन शिकायत का भी कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर पीड़ित पिता ने अधिवक्ता केशव मिश्रा के माध्यम से राहुल की पत्नी अर्चना, साले सौरभ, सास सुर्मिला को आरोपित करते हुए कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
[ad_2]
Source link