[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:45 AM IST
कासगंज। सुन्नगढ़ी क्षेत्र के गांव नगला ठकुरी में शुक्रवार सायं घर के सामने खेल रही मासूम बच्ची की लोडर वाहन की चपेट में आकर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराया है। ग्राम नगला ठकुरी निवासी नरेश की 3 वर्षीय पुत्री हिमांशी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला विकास लोडर वाहन लेकर जा रहा था। पिता का आरोप है कि उसने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्ची हिमांशी को चपेट में ले लिया। इससे बच्ची की वाहन से कुचलकर मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। मासूम की मौत की जानकारी पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी शांति देवी ने बताया कि लोडर वाहन की टक्कर से मासूम की मौत हुई है। वाहन को कब्जे में लिया है। परिजन के द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link