[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 30 Jul 2023 11:15 PM IST
कासगंज। पटियाली क्षेत्र के एक गांव में पैमाइश के बाद राजस्व टीम के द्वारा भूमि चिह्नित करने के लिए लगाई गई पटिया को उखाड़कर कुछ लोगों ने जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया। इस मामले में ग्रामीण ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नीबलपुर गांव निवासी मुन्नालाल ने जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम के आदेश पर बीते 27 जून को राजस्व टीम गांव पहुंचकर जमीन की पैमाइश की, और सीमांकन के लिए एक पक्की पटिया लगवा दी। आरोप है कि आरोपी रामकुमार, रामरहीस, राजेंद्र, महताब सिंह, शीशराम, बृजेश, सुखवीर, सुग्रीव ने दूसरे दिन 28 जून को पटिया को उखाड़कर फेक दिया। साथ ही निशान मिटाकर जमीन पर कब्जा कर लिया। ग्रामीण ने अवैध कब्जा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी देते हुए घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना प्रभारी अमरेश ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
[ad_2]
Source link