[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 13 Nov 2023 11:33 PM IST
कासगंज। दिवाली पर चलाए गए पटाखे और दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर बढ़ने का असर जिले में दिखाई दिया। रविवार को हुई आतिशबाजी के चलते प्रदूषण बढ़ा। सोमवार को देरशाम के बाद प्रदूषण अधिक रहा। इसका असर हवा पर भी पड़ा। सोमवार को रात के समय एक्यूआई के 251 के आसपास पहुंच गया था। जिले में दिवाली के मौके पर चलाई गई आतिशबाजी के बाद शहर की आबोहवा बिगड़ गई। सायं के समय एक्यूआई 135 तक था, लेकिन रात में जैसे ही पटाखे चलने शुरू हुए उसके बाद वातावरण में तेजी से धुंध छाने लगी। पटाखों का धुआं हर तरफ था। इसके साथ ही एक्यूआई बढ़ने लगा। रविवार रात 12 बजे तक एक्यूआई 154 तक पहुंच गया था। रात दो बजे तक यह बढ़कर 220 तक पहुंच गया। हालांकि जैसे ही रात में पटाखे चलना बंद हुए उसके बाद वायु की गुणवत्ता में तेजी से सुधार आने लगा।सोमवार सुबह छह बजे एक्यूआई घटकर 196 पर आ गया। इसके बाद तेजी से धुंध छंटने लगी और सुबह 9 बजे तक एक्यूआई घटकर 135 के स्तर पर रह गया। सोमवार दोपहर के समय जैसे ही हवा का रुख बदला और दिल्ली एनसीआर में खराब हुई हवा का असर जिले में दिखाई देने लगा। जिले में सांय छह बजे एक्यूआई बढ़कर 220 पर आ गया और रात 10 बजे तक एक्यूआई बढ़कर 251 के स्तर तक जा पहुंच गया था। बुजुर्ग राम नरेश ने बताया कि प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत हुई। युवक सतीश ने बताया कि धुंध के असर से आखों में जलन महसूस हुई।
[ad_2]
Source link