[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Nov 2023 11:41 PM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी के भगवान वराह मंदिर में सामाजिक सद्भाव पंचकोसी महापरिक्रमा की तैयारियों को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक में मंथन किया गया। वराह मंदिर के पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के दौरान महा परिक्रमा को भव्य और सफल बनाने पर चर्चा की गई। शूकरक्षेत्र में आगामी 23 दिसंबर को महापरिक्रमा का आयोजन किया जाएगा।महामंडलेश्वर आशुतोषनंद महाराज ने कहा कि मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष एकादशी व द्वादशी बहुत ही पवित्र तिथियां हैं। भगवान श्री हरि ने वराह का रूप धारण कर हिरण्याक्ष राक्षस का वध कर एकादशी को पृथ्वी का उद्धार किया था। द्वादशी पर मोक्ष की प्राप्ति की थी। इन पवित्र तिथियों में हरि की पौड़ी में गंगा स्नान व शूकर क्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा हर श्रद्धालु को अवश्य लगानी चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप ने सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा को सफल, भव्य, दिव्य और विशाल बनाने के संबंध में चर्चा की। विभाग बौद्धिक प्रमुख डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने कहा कि गत वर्ष की महापरिक्रमा में बृज व प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की थी। इस बार इस पंचकोसी महापरिक्रमा को और विराट रूप देने की योजना बनाई गई है। सभी से सहयोग की अपील की है। भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर संघ चालक डॉ. एनपी सिंह हल्दिया ,बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. सांत्वना पाराशर, संजय दुबे, आदित्य दुबे, श्रीकांत तिवारी, बृजेश उपाध्याय, सतीश चौधरी, अभिषेक वशिष्ठ, अंशुल भारद्वाज, शिव वैंदेल, यशोधर रावत, सचिन वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link