[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 29 Nov 2023 11:33 PM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी के मानस मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पंचकोसी महापरिक्रमा व गंगा स्नान की महिमा को मंडित करते स्थानीय गीत निर्माताओं के चार गीत लांच किए गए। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और आरएसएस के विभाग प्रचारक कुलदीप ने बटन दबाकर इन गीतों का विधिवत लोकार्पण किया। इन गीतों को तीर्थनगरी के तुलसीदास म्यूजिकल ग्रुप के गीत निर्माता व गायक ऋषभ बरबारिया ने गाया। ऋषभ ने एक-एक कर चार गीत सोरों के नायक जन नायक गंगा वराह भगवान हैं, जहां पतित पावनी मां गंगा की बहती अविरल धारा वो सूकर क्षेत्र हमारा, हम कथा सुनाते सोरों तीर्थ धाम की, तुलसी गंगा और श्री वराह भगवान की, मैं कब से तरस रही सोरोंजी जाने को गंगाजी नहाने को परिक्रमा लगाने को गाया। इन्हें सुनकर कार्यक्रम में उपस्थित लाेग भक्तिमय हो गए और अपनी जगह से उठकर तालियां बजाते हुए झूम उठे। ऋषभ बरबारिया के गाए इन गीतों पर सोनू वैंदेल, अतुल शर्मा, गौरव यादव, संजय चौधरी, विजय उपाध्याय, बटुक शर्मा ने लय ताल दिया।
[ad_2]
Source link