[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:57 PM IST
कासगंज। तीर्थनगरी सोरोंजी के मार्गशीर्ष मेले में पंचकोसीय परिक्रमा का आयोजन 22 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसमें एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। डीएम सुधा वर्मा व एसपी सौरभ दीक्षित ने बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि 15 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग को सुदृढ़ कराया जाएगा। इससे श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से परिक्रमा कर सकेंगे। उन्होंने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग में सफाई की बेहतर व्यवस्था बने। मार्ग में जहां-जहां खान-पान की व्यवस्था, भंडारे आयोजित हों वहां डस्टबिन का प्रबंध अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही और परिक्रमा मार्ग के गड्ढों को प्राथमिकता से भरवाया जाए। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जनपद स्टेडियम में परिक्रमा में प्रतिभाग करने के लिए आने वाले संतगणों, श्रद्धालुओं के लिए स्टेज, पेयजल, माइक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था परिक्रमा के दौरान तैनात की जाएं। पंचकोसीय परिक्रमा संयोजक डाॅ. राधाकृष्ण दीक्षित ने बताया कि करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के परिक्रमा में पहुंचने की उम्मीद है। पिछले वर्ष भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में हिस्सा लिया। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, सीओ सिटी अजीत चौहान, ईओ मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link