[ad_1]
मैनपुरी।
बिजली विभाग का एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। किशनी क्षेत्र के उपखंड अरसारा क्षेत्र में एक किसान के नलकूप पर बकाया बिजली बिल 2.69 लाख रुपया दिखाकर बिल वसूली के लिए आरसी तहसील भेज दी गई है। किसान के यहां न तो कनेक्शन है और न ही बिजली के तार हैं। अमीन के वसूली के लिए पहुंचने पर किसान के होश उड़ गए हैं।
तहसील किशनी के मिर्जापुर बल्लमपुर के रहने वाले राजवीर सिंह खेती करते हैं। दस मई को तहसील किशनी का एक अमीन उनके घर पहुंचा। अमीन ने बताया कि राजवीर के नलकूप पर बिजली विभाग का 2.69 लाख रुपया बकाया है। बिल वसूल करने के लिए बिजली विभाग ने आरसी तहसील में भेजी है। राजवीर ने जब नलकूप ही नहीं होने की बात कही तो अमीन ने अधिशासी अभियंता और एसडीओ से मिलने को कहा। जब वह उपकेंद्र गया तो उसको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
राजवीर ने 18 मई को जन सेवा केंद्र किशनी से जब विवरण निकलवाया तो पता चला कि उसके नाम से नलकूप का कनेक्शन संख्या केबी 52072143950 जारी है। वह विवरण लेकर उपकेंद्र गया तो उसकी बात नहीं सुनी गई। राजवीर पर कर्मचारियों ने 2.69 लाख रुपया जमा करने का दबाव बनाया। एसडीओ सहित सहायक अभियंता ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई तो दूर सुनवाई तक नहीं की। राजवीर लगातार बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
प्राधिकरण सचिव ने मांगी आख्या
सुनवाई नहीं होने पर राजवीर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की। शिकायत में उसने जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने तथा गलत बिजली बिल की वसूली रोके जाने की मांग की। प्राधिकरण सचिव/ सिविल जज नम्रता सिंह ने राजवीर की शिकायत पर संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता द्वितीय विद्युत वितरण खंड से की गई कार्रवाई के संबंध में 12 जून तक विस्तृत और स्पष्ट आख्या मांगी है।
मामला जानकारी में नहीं है। इस संबंध में कोई शिकायत भी नहीं की गई है। मामले की जानकारी कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। दिए गए नंबर पर राजवीर के नाम से ही कनेक्शन जारी है।
रजत शुक्ला, एसडीओ किशनी
[ad_2]
Source link