[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 09 Dec 2023 12:47 AM IST
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के नगला खंगार बंबा की पटरी पर नौ दिन पहले मिले शव की पुलिस शिनाख्त नहीं करा सकी। हालांकि पुलिस का दावा है कि पड़ोसी जनपद की पुलिस और सोशल मीडिया के माध्यम से शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
ढोलना थाना क्षेत्र के नगला खंगार गांव में बंबा की पटरी पर 1 दिसंबर की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सिटी अजीत चौहान पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी एकत्रित लिए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया गया। आस-पास के जनपदों की पुलिस का भी मिले शव की सूचना दी गई, ताकि शिनाख्त किया जा सके। शिनाख्त न होने पर 72 घंटे बाद शव की वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में चोट लगने से मौत होना पाया गया। पुलिस ने 15 से अधिक जिलों में जाकर पुलिस से संपर्क कर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पंपलेट सोशल मीडिया के माध्यम से शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शीघ्र शिनाख्त कर ली जाएगी।
[ad_2]
Source link