[ad_1]
स्पा सेंटर में केबिन बनाए गए थे। युवतियां को एक-एक करके ग्राहकों को दिखाया जाता था। एजेंट ग्राहकों को लेकर आते थे। इसके बाद रेट तय होता था। आरोपियों से आरोपियों से 18 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासपोर्ट, एक ई-वीजा, तीन आधार कार्ड, 144720 रुपये बरामद हुए थे।
पुलिस ने प्रत्येक युवती से अलग-अलग पूछताछ की। उनसे महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। आगरा में पकड़ी गईं विदेशी युवतियों को आगरा में किस एजेंट ने बुलाया था, उन्हें किसने भेजा था, इस सब की जानकारी पुलिस ले रही है। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विदेशी युवतियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि विदेशी युवतियां स्पा सेंटर में थेरेपिस्ट की नौकरी के नाम पर आईं थीं। मगर, उनके पास इसकी कोई डिग्री नहीं थी। वीजा भी टूरिस्ट बताया है। ऐसे में वो नौकरी नहीं कर सकतीं। पुलिस को यह भी पता चला है कि संचालक व्हाट्सएप पर लोगों को युवतियों के फोटो भेजता था। ग्राहक के पसंद करने पर स्पा सेंटर पर बुलाता था।
देह व्यापार का यह कोई पहला मामला नहीं है। ताजनगरी के होटलों में देसी-विदेशी युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं। सिकंदरा, न्यू आगरा, ताजगंज क्षेत्र के होटलों में पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है। सितंबर में ही ताजगंज स्थित एक होटल में देह व्यापार पकड़ा गया था। अगस्त में न्यू आगरा के मुगल रोड से कार में एक युवती और चार युवकों को पकड़ा था। बाद में देह व्यापार की सरगना महिला पकड़ी गई थी।
[ad_2]
Source link