[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 15 Oct 2023 12:38 AM IST
कासगंज। नोवा ब्रांड के डेयरी उत्पाद तैयार करने वाली स्टर्लिंग एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर चौथे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी रही। चौथे दिन लगातार कार्रवाई होने से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हैं।लगातार चौथे दिन कार्रवाई होने के कारण लोग तरह तरह के कयास भी लगा रहे हैं। फैक्टरी के अलावा आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को फैक्टरी के किराए पर लिए गए गोदामों पर भी जांच की।
जानकारी के मुताबिक अमांपुर तिराहे के पास मौजूद गोदामों पर कंपनी के माल का कोई स्टॉक नहीं मिला। अधिकारियों की टीमों के द्वारा कंपनी के सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। स्टॉक की गिनती और तौल का काम भी किया गया है। आयकर की टीमें इस जांच कार्रवाई में किस निष्कर्ष तक पहुंची हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है। केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link