[ad_1]
कासगंज। दस निकायों के लिए बृहस्पतिवार को हुए मतदान में जिला इस बार 59.94 फीसदी लोगों ने वोट डाले। वर्ष 2017 के मुकाबले 5.85 प्रतिशत कम रहा। पुलिस ने पचास से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इन्हें मतदान के बाद छोड़ दिया गया। सिढ़पुरा में प्रत्याशी, समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक होने के बाद सुरक्षा बलों ने लाठियां फटकारकर उन्हें खदेड़ा।
दिनभर अफवाहों और शिकायतों पर पुलिस व अफसरों की टीमें मौके पर पहुंचती रहीं। नगरपालिका परिषद कासगंज के आजाद गांधी, सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज, बरातघर, गड्ढा मोहल्ला के बूथ, लक्ष्मीगंज डिग्री कॉलेज के बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशी और समर्थकों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस प्रशासन ने शिकायतों का निस्तारण किया। सिढ़पुरा में दो प्रत्याशियों के समर्थक कई बार आमने-सामने आए। पुलिस दोनों पक्षों को लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। एडीएम और एएसपी सिढ़पुरा में डटे रहे। भरगैन में भी बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर पुलिस की टीमें व अधिकारियों की टीमें कस्बे में पहुंची, लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं मिला। सहावर और गंजडुंडवारा में भी एजेंटों और समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर कहासुनी हुई, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से कहीं भी कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया। हर सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें दौड़ती रहीं। सायं तक जिले में कहीं कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। शांतिभंग करने के आरोप में अलग अलग थानों में हिरासत में लिए 50 से अधिक लोगों को मुचलका भरने के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया।
– जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है। फर्जी मतदान की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें सक्रिय रहीं। फर्जी मतदान नहीं होने दिया गया। जिले में 59.94 फीसदी मतदान हुआ है। – हर्षिता माथुर, जिलाधिकारी
– फर्जी मतदान की शिकायत के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और मतदान के बाद मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया। जिले में चुनाव से जुड़ा कोई मामला किसी थाने में दर्ज नहीं हुआ है। फर्जी मतदान नहीं होने दिया गया। इसके लिए आधार कार्ड की स्कैनिंग कराई गई। शांतिपूर्वक मतदान खत्म हुआ है।- सौरभ दीक्षित, एसपी
[ad_2]
Source link