[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Nov 2023 11:27 PM IST
कासगंज। नोएडा से एक सप्ताह पहले लापता हुई एक युवती कासगंज में अमांपुर रोड पर बैठी मिली। युवती को कोतवाली ले जाया गया। परिजन के आ जाने पर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
अमांपुर रोड पर राहगीर युवकों ने एक युवती को बैठे देखा। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवती ने अपने को नोएडा की रहने वाली बताया। उसने यह भी बताया कि वह एक सप्ताह पहले किसी स्थान पर जाने का रास्ता पूछ रही थी। तभी एक युवक उसे गाड़ी में डालकर अगवा कर ले आया। वह एक सप्ताह से उसके कब्जे में थी। किसी तरह से वह छूटकर भाग आई है। इसके बाद युवकों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अपने साथ ले आई। जानकारी मिलने पर बजरंगदल विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ठ भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने युवती से परिजन का नंबर लेकर उनको सूचना दे दी। इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी नोएडा में दर्ज है। वहां की पुलिस से भी जानकारी की गई। परिजन के आ जाने पर उनकी सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।
[ad_2]
Source link