[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 22 Mar 2023 12:15 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। अमर उजाला फाउंडेशन के सौजन्य से शहर के मोहल्ला आवास विकास स्थित कमला नर्सिंग होम में मंगलवार से दो दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एके यादव ने 69 मरीजों को उपचार दिया।
कमला नर्सिंग होम में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित शिविर में सुबह से ही मरीजों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एके यादव ने मरीजों की जांच की। जांच के बाद मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में मोतियाबिंद के मरीज अधिक पहुंचे। डॉ. एके यादव ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों को इंतजार नहीं करना चाहिए जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ऑपरेशन करा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के पकने आदि की अफवाह से बचें ऐसा कुछ भी नहीं है पता चलतेे ही तुरंत ऑपरेशन करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि मोतियाबिंद के लिए लोगों में भ्रम है कि सर्दियों में ही ऑपरेशन कराया जाए ऐसा भी कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि किसी भी मौमस में ऑपरेशन कराया जा सकता है।
बच्चों और युवाओं की जांच के दौरान उन्होंने सलाह दी कि दूषित भोजन करने और धूल मिट्टी के आखों में जाने के कारण कम उम्र में ही बच्चों और युवाओं में आखों की रोशनी कम होने की दिक्कत होती है। हरी सब्जियां, दूध और दही का सेवन करें। शिविर में 13 मरीजों ने ऑपरेशन के लिए पंजीकरण कराया। जिन्हें 10 प्रतिशत छूट के साथ ऑपरेशन का लाभ दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link