[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 26 Aug 2023 12:15 AM IST
कासगंज। वाराणसी निवासी जिले के केए महाविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर केशव पांडे की मौत के मामले की जांच कराएं जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महाविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल एसपी सौरभ दीक्षित से मिलकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। कहा कि प्रोफेसर की हत्या या आत्महत्या जो भी स्थिति है स्पष्ट होना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया ।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय- महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों व प्रतिनिधि मंडल पहले महाविद्यालय पहुंचा। यहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके रुस्तगी से बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष ने प्राचार्य से कहा कि प्रोफेसर के जो भी देयक लंबित हैं उनका शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक प्रोफेसर के संबंध में सवाल उठाते हुए कहा कि 8 माह से उनके उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कराए गए इसका क्या कारण रहा और उन्हें प्रोन्नत क्यों नहीं किया गया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी प्राचार्य से प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को भी बुलाया और इस पूरे मामले के संबंध में जानकारियां दीं। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष औंटा डॉ. ओमवीर, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. साहब सिंह, डॉ. रनवीर सहित अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक आदि मौजूद रहे।
6 महीने के बाद प्रोफेसर का था रिटायरमेंट
प्रोफेसर केशव पांडे का 6 माह बाद रिटायरमेंट था। इस पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि रिटायरमेंट अवधि नजदीक होने के बावजूद महाविद्यालय के द्वारा शिक्षक के प्रति सहानुभूति नहीं दिखाई गई। उनका वेतन रोका गया एवं उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कराए गए। ऐसे तमाम सवाल शिक्षकों के बीच उठ रहे थे।
[ad_2]
Source link