[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 04 Dec 2023 11:50 PM IST
कासगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार की निशुल्क राशन योजना का लाभ पात्रों को देने के लिए आपूर्ति विभाग ने तैयारियां कर ली है। शिविर लगाकर पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं जो अपात्र हैं उनको सर्वे के माध्यम से सूची से बाहर किया जाएगा।जिले में वर्तमान में 249608 कार्डधारक राशन योजना से जुड़े हैं। इन कार्डधारकों के 1086528 सदस्यों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। शासन से पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए कोटा निर्धारित होता है। इन राशन कार्डों में काफी संख्या में ऐसे कार्डधारक भी हैं जिनके बुजुर्ग सदस्योंं की मृत्यु हो जाने या फिर परिवार की बेटी की शादी हो जाने के बाद भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटाया गया है। इनके हिस्से का राशन लिया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम अपात्र भी योजना का लाभ ले रहे हैं। तमाम ऐसे परिवार हैं जो पात्र होते हुए भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे। उन्हें बाजार से महंगा राशन खरीद करना पड़ रहा है। विशेष शिविर लगाकर ऐसे पात्रों लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत विभाग के माध्यम से अपात्रों को चिन्हित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग के माध्यम से सर्वे होगा।
[ad_2]
Source link