[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Nov 2023 12:03 AM IST
कासगंज। कृषि विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तहसील पटियाली और कासगंज में 35 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार उपलब्ध स्टाक का मिलान किया गया। 15 उर्वरक के नमूने लेकर लैब भेजे गए। कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान बंद कर चले जाने वाले चार उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। जबकि तीन विक्रेताओं के अभिलेख पूर्ण न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है।जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र और उपजिलाधिकारी पटियाली कुलदीप कुमार की संयुक्त टीम ने पटियाली में खाद एवं बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। वहीं उप जिलाधिकारी कासगंज संजीव कुमार और अपर जिला कृषि अधिकारी रंजीत की टीम ने कासगंज में उर्वरक व बीज विक्रेता के प्रतिष्ठानों पर छापामारा। दरियावगंज में सुरेश खाद भंडार, शिव खाद बीज भंडार, न्यू यादव खाद भंडार, प्रकाश बीज भंडार प्रतिष्ठान बंद कर गए। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उर्वरक लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त गौतम फर्टिलाइजर, सुखराम खाद बीज भंडार, शर्मा फर्टिलाइजर के अभिलेख पूर्ण न मिलने पर विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि प्रतिष्ठान में भंडारित भौतिक स्टाक का शत प्रतिशत मिलन पॉस मशीन से होना चाहिए। वितरण पीओएस मशीन से ही करें। अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें। यदि कोई किसान पांच बैग से अधिक उर्वरकों का क्रय करते हैं तो उनकी आवश्यकता के संबंध में पूर्ण जानकारी कर लें। कृषि क्षेत्रफल व बोई गई फसलों आदि का विवरण भी लें। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link