[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में जी-20 की तैयारियों में लगी नगर निगम की टीम पर शुक्रवार को फूल सैय्यद चौराहे के पास लोगों ने पथराव कर दिया। बाड़े में टीम को बंधक बनाकर पिटाई की। टीम निराश्रित पशुओं को पकड़ने गई थी। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ थाना रकाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नगर निगम में पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी अजय सिंह अपनी टीम के साथ फूल सैय्यद चौराहे के पास निराश्रित पशुओं को पकड़ने गए थे। इसी बीच गोवंश को पकड़ लिया। आरोप है कि तभी वहां के नसीरूद्दीन और उसके बेटों अशीर व अशद आदि ने साथियों के साथ टीम पर हमला बोल दिया। विराेध करने पर पथराव किया। उन्हें पास के बाड़े में ले जाकर बंधक बना लिया।
नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना देने पर कर्मचारी वहां पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने टीम को छोड़ा। पुलिस के अनुसार मामले में नसीरूद्दीन,अशीरूद्दीन, अशद, बशीर, भूरा, दुबे के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है।
[ad_2]
Source link