[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Dec 2023 11:49 AM IST
कासगंज। डीएम सुधा वर्मा एवं सीडीओ सचिन ने विकासखंड सोरोंजी क्षेत्र में नगरिया के निकट स्थित ग्राम मौजमपुर हुसैनपुर में बने नवनिर्मित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित गोवंश खेतों या सड़क पर घूमते हुए नहीं मिलें। निराश्रित गोवंशों का संरक्षण गोशालाओं और आश्रय स्थलों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। संरक्षित गोवंशों की इयर टैगिंग अवश्य कराई जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि इस गोवंश आश्रय स्थल पर जल्द एक और शेड बनवाया जाए। यहां 250 गोवंश संरक्षित किए जा सकेंगे। विकासखंड सोरोंजी क्षेत्र के निराश्रित गोवंशों को यहां संरक्षित किया जा सकेगा। गोशाला में विद्युत का कनेक्शन भी तत्काल कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की सभी गोशालाओं, आश्रय स्थलों और संरक्षण केंद्रों पर गोवंशों के लिए पर्याप्त भूसा, चारा, पानी, उपचार और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि गोशाला के निकट बन रहे ओवर हेड टैंक का शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराकर गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
[ad_2]
Source link