[ad_1]
मैनपुरी। नव साक्षर भारत मिशन योजना के तहत सितंबर में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आ गया है। जिले के 7121 लोगों ने अपने निरक्षर होने का दाग मिटाते हुए सफल घोषित हुए हैं। निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा कार्यालय से परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जिला स्तर पर परीक्षा परिणाम की फीडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2023 को जिले में साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिले में परीक्षा के दौरान पंजीकृत 8355 परीक्षार्थियों में से 7121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा कार्यालय से परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिले के सभी 7121 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। अब इनके माथे से अनपढ़ होने का दाग मिट गया है। अब वे भी साक्षर कहे जाएंगे।
निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा विभाग से परीक्षा परिणाम आने के बाद जिला स्तर पर उनके परीक्षा फल के साथ ही परिणाम तैयार करने के लिए फॉर्मेट तैयार किया जा रहा है। बीएसए दीपिका गुप्ता के निर्देश पर जिला समन्वयक साक्षरता की देखरेख में फीडिंग का कार्य किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से जारी होगा प्रमाणपत्र
जिला समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद प्रत्येक नव साक्षर के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियां फार्मेट पर दर्ज की जा रही हैं। परीक्षा का प्रमाणपत्र राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली से जारी होना है। जल्द राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को परिणाम भेज दिया जाएगा।
15 रुपये प्रति प्रमाणपत्र उठाना होगा खर्चा
जिला समन्वयक ने बताया कि प्रत्येक नव साक्षर के प्रमाणपत्र के लिए सरकार की तरफ से 15 रुपये प्रति प्रमाणपत्र की धनराशि जारी की गई है। यह धनराशि राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली को परीक्षा परिणाम के फॉर्मेट के साथ भेजी जाएगी।
[ad_2]
Source link