[ad_1]
मैनपुरी। जिला अस्पताल पहुंचे निमोनिया से पीड़ित एक दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। एटा जनपद निवासी बालक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की ओपीडी में 585 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
जिले में निमोनिया के साथ ही बुखार के मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे बढने लगी है। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 250 पुरुष, 245 महिलाए और 90 सीनियर सिटीजन और दिव्यांग उपचार के लिए पहुंचे। एटा जनपद के गांव अलीपुर निवासी इफकार के दो वर्षीय पुत्र अदान को पिछले कुछ दिनों से निमोनिया की दिक्कत थी। परिजन पहले उसे लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे यहां से हालत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 23 मरीज भर्ती कराए गए जिनमें से छह मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि समय से उपचार लेकर अपने जीवन को सुरक्षित करें। उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
[ad_2]
Source link