[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Mar 2023 11:35 PM IST
कासगंज। निजी वित्तीय प्रतिष्ठानों की धोखाधड़ी का शिकार हुए निवेशकों ने मिशन भुगतान भारत यात्रा के अंतर्गत कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रदर्शन करके निवेश किए धन के भुगतान की मांग कर पीएम और सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा ।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 23 मार्च को दिल्ली में इंडिया गेट पर भुगतान के लिए पीड़ित निवेशक व संस्था के पदाधिकारी सत्याग्रह कर उपवास पर रहेंगे और पीएम से भुगतान की मांग करेंगे। जिलाध्यक्ष हरवीर सिंह शाक्य ने कहा कि पूरे देश में लाखों लोग फाइनेंस कंपनियों की ठगी का शिकार हुए हैं। इस जिले में ठगी के शिकार हुए निवेशकों की संख्या हजारों में है। विभिन्न निजी कंपनियों के द्वारा आकर्षक योजनाएं बनाकर लोगों ठगी का शिकार बनाया गया। वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई से निवेश किया गया धन आज तक वापस नहीं मिला है। तहसील स्तर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए काउंटर खोलकर सराहनीय कार्य किया गया है, लेकिन अभी पीड़ितों को भुगतान अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे कंपनी संचालकों की की संपत्तियां कुर्क करके नीलामी की जाए और निवेशकों का भुगतान कराया जाए। सभी के खिलाफ मुकदमे पंजीकृत करके कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए भुगतान की मांग उठाई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह शाक्य, खेतपाल सिंह, अजय, रोहित कुमार, सुमन देवी, मीना देवी, वीना, मीना देवी सहित बड़ी संख्या में निवेशक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link