[ad_1]
गंजडुंडवारा। कस्बे के बुधवार की सुबह एटा रोड स्थित गणेशपुर बस स्टैंड पर एक बस में बस चालक का शव फंदे से लटका मिला। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
बस में फंदे से लटका चालक केशव (35) एटा जिले के ओनघाट का निवासी था। उसका शव बस में लटका हुआ लोगों ने देखा। देखते ही देखते यह सूचना आस-पास फैल गई, इस पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने मौका मुआयना करने के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृत चालक के परिवारीजन को इस घटना की सूचना दी। इस पर परिवार के सदस्य रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
मृत चालक के रिश्तेदार धर्मेंद्र ने बताया कि केशव गंजडुंडवारा में ही पत्नी गुलशन के साथ किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र है। वह बीते 15 वर्षों से निजी बस चलाकर अपना और परिवार का जीवन यापन कर रहा था। आरोप लगाया कि केशव की हत्या कर शव को गमछे के फंदे से लटका दिया गया है। कुछ माह पूर्व मृत चालक से कुछ लोगों ने मारपीट किया था।
सुबह बस चालक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। – जितेंद्र दुबे, एएसपी।
[ad_2]
Source link