[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 20 Mar 2023 11:38 PM IST
कुरावली।
नगर के घिरोर मार्ग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़़ी तो उसे रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने पहले जिला अस्पताल में हंगामा काटा और बाद में निजी अस्पताल के सामने शव रखकर परिजन हंगामा करते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बाद में परिजन बिना किसी शिकायत और पोस्टमार्टम के ही शव घर ले गए।
रविवार सोमवार की रात लगभग 12 बजे क्षेत्र के गांव देवी नगर निवासी देवेंद्र पुत्र भागीरथ की 25 वर्षीय पत्नी कामिनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों कामिनी को नगर के घिरोर मार्ग पर नहर पुल के निकट स्थित प्राइवेट अस्पताल रॉयल हॉस्पिटल में ले गए। सोमवार की सुबह करीब छह बजे कामिनी ने यहां एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद अचानक कामिनी की हालत बिगड़ी तो अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने एंबुलेंस मंगाकर महिला को जिला जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने पहले तो जिला अस्पताल में ही हंगामा किया। पति सहित परिजन का आरोप था कि निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते कामिनी की मौत हुई है। जिला अस्पताल से परिजन शव लेकर रॉयल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां प्रसव के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मृतका के परिजन को समझा-बुझाकर तहरीर देने के लिए कोतवाली परिसर में भेज दिया। थाना परिसर में मृतका का पति देवेंद्र तथा उसके परिजन मृतका का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग दूसरे पक्ष को लेकर थाना पहुंच गए बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बिना पोस्टमार्टम के ही परिजन शव को घर ले गए।
परिजन से तहरीर मांगी गई थी लेकिन उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी और न ही किसी प्रकार की शिकायत की। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। – विनोद कुमार थाना प्रभारी कुरावली
[ad_2]
Source link