[ad_1]
मैनपुरी। अटेवा मैनपुरी के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न संस्थानों में निजीकरण और एनपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अटेवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने आज अपने कार्यस्थलों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। आज ही के दिन प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर शेयर बाजार पर आधारित अंशदायी पेंशन योजना को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण देश के सभी राज्यों में एक साथ काला दिवस मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य निजीकरण को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना है। महामंत्री शशिकांत दीक्षित एवं जिला सह संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 16 अप्रैल को निजीकरण एवं एनपीएस के विरोध में एक संवैधानिक पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिला संरक्षक आराध्य पांडेय ने कहा कि यह कर्मचारियों के हक और सम्मान की लड़ाई है जिसे पूरी शिद्दत से लड़ा जाएगा। पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है।
कार्यक्रम को पवन मलिक, मोहित जैन, विपिन कुमार, जितिश गौरव, नरेंद्र राजपूत, करन सिंह आदि कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए।
[ad_2]
Source link