[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में नाला निर्माण में लापरवाही और फुटपाथ बनाने में घटिया गुणवत्ता मिलने पर नगर आयुक्त ने दो कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को नगर आयुक्त ने नाला निर्माण में लापरवाही पर सुभाष कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ जमानत राशि जब्त करने के आदेश दिए, वहीं फुटपाथ वाली कंपनी शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शाहगंज स्थित मलका चबूतरा मोक्षधाम का जीर्णोद्धार कर विद्युत शवदाह गृह भी स्थापित किया जा रहा है। मोधक्षाम में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण किया गया। मैसर्स सुभाष कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसका निर्माण किया, जिसकी गुणवत्ता खराब मिली, वहीं समय पर नाले का निर्माण भी नहीं किया गया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: आधी रात को पत्नी के कमरे में था अंजान शख्स, शोर सुनकर पहुंचा पति, नजारा देख छूट गए पसीना
निरीक्षण में लोगों ने इसकी शिकायतें की थीं। इस पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के साथ इसकी जमानत राशि भी जब्त की गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि ब्लैक लिस्ट करने के साथ आदेश में यह भी लिखा जाएगा यह केवल नगर निगम में ही नहीं अन्य किसी विभाग में कार्य करने के लिए उपयुक्त फर्म नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: प्रेम विवाह के बाद बढ़ा खर्च तो करने लगा लूटपाट, पुलिस ने पकड़ा तो किए हैरान करने वाले खुलासे
कंपनी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना
फरवरी में जी-20 आयोजन के दौरान अर्जुन नगर से खेरिया मोड़ तक फुटपाथ के निर्माण का ठेका शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने फुटपाथ का निर्माण पूरा नहीं किया। इस मामले में कंपनी के खिलाफ पांच लाख रुपये का जुर्माना किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link