[ad_1]
प्रतीकात्मक
– फोटो : प्रतीकात्मक
ख़बर सुनें
विस्तार
दुष्कर्म के मामले में आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध किशोर अब पीड़ित किशोरी के परिवार को फोन करके धमका रहा है। आरोप है कि फोन कर पीड़िता के पिता से बात की। जमानत पर बाहर आने के बाद पीड़िता को उठाकर ले जाने और भाई को जान से मारने की धमकी दी। इससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सेना में कार्यरत हैं। आगरा से बाहर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। उनकी नाबालिग बेटी ने क्षेत्र के रहने वाले एक किशोर के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपी का जमानत अर्जी हो चुकी है खारिज
पुलिस ने 10 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया। वह राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में बंद है। कोर्ट से आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र भी निरस्त किया जा चुका है। कोर्ट से अपीलीय जमानत प्रार्थना पत्र खारिज होने के बाद आरोपी ने पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक अलग-अलग नंबर से पीड़िता के पिता को कॉल किया।
[ad_2]
Source link