[ad_1]
मैनपुरी।
कोरोना से बचाव को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। जिले में भी बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन हाल ये है कि अब तक जिले में कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। सभी 75 टीकाकरण केंद्रों पर ताले लटक रहे हैं। यहां आने वाले लोगों को बिना टीके के ही वापस लौटना पड़ता है।
भारत में कोरोना दस्तक दे चुका है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आने जाने वाले लोगों की कोरोना जांच के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग में कोरोना से बचाव के इंतजाम नाकाफी है। हाल ये है कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन जिले में लगभग साढ़े तीन माह से उपलब्ध ही नहीं है। इसके कारण भी 75 टीकाकरण केंद्र बंद पड़े हुए हैं। जो भी लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोग बिना टीके के ही वापस लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मजबूर हैं, क्योंकि कई बार मांग के बाद भी अब तक शासन ने वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई है। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण फैैलता है तो उसे रोकना आसान नहीं होगा। जिला प्रशासन भी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।
—
एक सैकड़ा वॉयल का ही है स्टॉक
स्वास्थ्य विभाग के पास कोविड वैक्सीन का एक बहुत ही छोटा स्टॉक उपलब्ध हे। लगभग एक सैकड़ा के करीब वैक्सीन की वॉयल रखी गई हैं। इनका प्रयोग किसी वीवीआईपी या अपरिहार्य स्थिति में ही किया जाएगा। ये स्टॉक आमजन के लिए नहीं है।
—
लगातार कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए मांगपत्र भेजा जा रहा है। अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।
-डॉ. पीपी सिंह, सीएमओ।
[ad_2]
Source link