[ad_1]
कासगंज। ततारपुर में एक युवक ने हनुमान जी की मूर्ति को नहर में फेंक दिया। जिससे आक्रोश पनप गया। पुलिस ने मूर्ति को नहर से निकलवाकर फिर से प्राण प्रतिष्ठा कराकर मंंदिर में स्थापित कराया। आरोपी युवक को पुलिस ने शांतिभंग की धारा में जेल भेज दिया।
बिहार प्रदेश के जिला मुंगेर के गोविंदपुर गांव निवासी संतोष बुधवार को अपनी बहन रीना के यहां ततारपुर आया था। शुक्रवार को उसने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उसने कालोनी में मंदिर में रखी हनुमान बाबा की मूर्ति को नहर में फेंक दिया। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया।
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी अजीत चौहान, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र गिरी मौके पर आ गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद मूर्ति को बाहर निकलवाया। मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित निकली। इसके बाद पुरोहित को बुलाकर मूर्ति की फिर से प्राण प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद मूर्ति को मंदिर में स्थापित करा दिया।
पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई। आरोपी युवक ने शांतिभंग करने का प्रयास किया। जिसके चलते उसके खिलाफ 151 में कार्रवाई की गई- वीरेंद्र गिरी, कोतवाली प्रभारी
[ad_2]
Source link