[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 Jun 2023 12:13 AM IST
घिरोर।
मंगलवार को ननिहाल आए दो मौसेरे भाई नहाने के दौरान नहर में डूब गए थे। इसके बाद से ही गोताखोर तलाश कर रहे थे। बुधवार को दोनों के शव मिलते ही वहां मौजूद परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। मृतकों के परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र में भुर्जी गली निवासी जोसेव वारसी भांजे अहद (17) निवासी आलू मंडी के पास भोगांव और सिफान (17) निवासी छिबरा मऊ कन्नौज घर आए हुए थे। मंगलवार को दोनों बाइक से इटावा नहर ब्रांच के पास नहाने के लिए आए थे। बाइक खड़ी करने के बाद चप्पल उतार कर दोनों नहर में नहाने के उतर गए थे। इस दौरान हादसे में दोनों डूब गए थे। इसके बाद कासगंज से आई गोताखोर की टीम दोनों की तलाश कर रही थी। दोनों के परिजन भी सकुशल मिलने की आस लगाए वहां डेरा जमाए हुए थे। लेकिन बुधवार को सभी की आस टूट गई। नहर में तलाश कर रहे गोताखोरों को दोनों किशोर के शव मिले। नहर से मौसेेरे भाइयों के शव निकाले गए तो वहां मौजूद परिजन में चीख पुकार मच गई। नहर के पास मौजूद लोगों में अफरा- तफरी मच गई। परिजन शवों से आकर लिपट गए। पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने के बाद अहद और सिफान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाए। हादसे में दो किशोर की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहले मिला अहद का शव कासगंज से आए गोताखोर की टीम मंगलवार से ही नहर में मौसेरे भाइयों की नह में तलाश कर रही थी। इस बीच बुधवार की सुबह करीब छह बजे जवापुर लोहिया पुल के पास टीम को अहद का शव मिल गया। शव को बाहर निकालने के बाद सिफान की तलाश शुरू की गई। करीब पांंच घंटे बाद 11 बजे सिफान का शव भी लोहिया पुल के पास ही मिल गया। तलाश पूरी होने के बाद गोताखोर की टीम वापस लौट गई।
[ad_2]
Source link