[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 17 Apr 2023 12:53 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के मद्दूपुर गांव निवासी एक युवक ने हजारा नहर में रविवार को छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे पत्नी से कहासुनी का कारण बताया जा रहा है। उसका शव ततारपुर के समीप जाल में अटका हुआ मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या किशन कुमार (24) निवासी ग्राम मद्दूपुर ने की। वह सुबह लगभग 10:30 बजे बिलराम हजारा नहर पुल पर पहुंचा और वहां से उसने नहर में छलांग लगा दी। युवक के नहर में कूदते देख मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस युवक के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। उसके शव की तलाश की गई। युवक का शव ततारपुर के समीप जाल में अटका हुआ मिल गया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बहनोई बृजेश ने बताया कि दो माह पूर्व उसका विवाह सोरों के गांव ताहड़पुर निवासी रश्मि से हुआ था। दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link