[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 13 Jul 2023 12:08 AM IST
कासगंज। शहर के कोठीवाल आढ़तिया महाविद्यालय के एक शिक्षक ने अपने पद की गरिमा को तार तार कर दिया। शिक्षक नशे की हालत में महाविद्यालय पहुंच गए, जिसे देख प्राचार्य घवरा गए। शिक्षक को जिला अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण को भेजा गया।
महाविद्यालय में . भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय की परीक्षा के दौरान एक शिक्षक नशे की हालत में ही कॉलेज आ गए। शिक्षक ने इतना अधिक नशा कर रखा था कि उन पर सही ढंग से चला नहीं जा रहा था। शिक्षक को इस हाल में देखकर कॉलेज पहुंचने वाले छात्र छात्राएं तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। साथी शिक्षकों ने इस बात की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य दी। प्राचार्य ने इसे काफी गंभीरता से लिया। शिक्षक को बुलाया गया।
इसके बाद अन्य शिक्षकों की मदद से उनको जिला अस्पताल भेजा गया। शिक्षक का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा।सीएमओ के निर्देश के बाद जिला अस्पताल पर उनका चिकित्सीय परीक्षण हुुआ। प्राचार्य डाॅ. एके रुस्तगी ने बताया कि शिक्षक के नशे की हालत में देखते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। अभी परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link