[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 Jun 2023 09:09 PM IST
नवविवाहिता का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाला
एएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट, पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र का रहने वाली एक नव विवाहिता की अश्लील फोटो कानपुर देहात का रहने वाला एक युवक सोशल मीडिया पर डाल रहा है। जानकारी पर जब पीड़िता के परिजन ने समझाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद एएसपी के आदेश पर बेवर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने एएसपी राजेश कुमार को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि 27 मई 2023 को बहन की शादी कर दी है। कानपुर देहात क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी रोहित बहन से फोन पर बात करता है। शादी से पहले ही उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जानकारी होने के बाद जब मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। रोहित की बहन की शादी उसके गांव में ही हुई है। वह भी भाई का सहयोग कर रही है। कह रही है कि उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद कर देगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी राजेश कुमार ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। एएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link