[ad_1]
मैनपुरी/घिरोर। पंडालों में स्थापित की गई माता की मूर्तियों का नवरात्र के समापन के बाद मंगलवार को शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में शामिल भक्त माता के गीतों पर झूमते हुए नजर आए। कई स्थानों पर भक्तों ने भंडारे का आयोजन भी किया।
शहर के स्टेशन रोड, राधा रमन रोड, आगरा बाईपास रोड, आगरा रोड, देवी रोड, कचहरी रोड आदि स्थानों पर पंडालों में स्थापित माता की मूर्तियों को भक्तों ने शोभायात्रा निकाल ईशन नदी और लोअर गंग नहर कानपुर ब्रांच में विसर्जन किया। गांव रठेरा में विनोद यादव और सोनू यादव के आवास पर स्थापित पंडाल से भक्तों ने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल लोअर गंग नहर इटावा ब्रांच में मूर्ति विसर्जन किया।
कस्बा घिरोर में वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने नाहिली रोड स्थिति प्राचीन मातारानी के मंदिर में नगर पुरोहित जयदेव दीक्षित के मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन कर देश और विश्व में शांति और उन्नति स्थापना के लिए कामना की। प्राचीन मातारानी मंदिर पर रुद्र सिसौदिया ने सेवाज्ञ संथानम के कार्यकर्ताओं के साथ कन्या पूजा और भंडारे का आयोजन गोविंद मठ में कराया। इस दौरान चेयरमैन यतींद्र जैन, राधेश्याम गुप्ता, शिव कुमार शास्त्री, सर्वेश गुप्ता, सुंदरम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कस्बा करहल में मोहल्ला काजी स्थित शिवमंदिर में विराजमान कराई गई माता भगवती की मूर्ति का मंगलवार को भक्तों ने गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया। मूर्ति विसर्जन दौरान ”मां की हो रही आज विदाई, बह रही आसुओं की धारा… भजन पर तमाम श्रद्धालु अत्यधिक भावुक हो उठे।
[ad_2]
Source link