[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Apr 2023 12:09 AM IST
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव लहरा एमनीपुर में आरोपियों ने सरकारी नल का पानी बंद करने के साथ ही पीड़ित के घर के सामने गड्ढा कर दिया। जब इसका विरोध किया तो सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। गांव से निकालने की भी धमकी दी गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव लहरा एमनीपुर निवासी सतेंद्र वीर सिंह चौहान शुक्रवार को घर पर थे। तभी पड़ोस के रहने वाले देवेंद्र सिंह ने सरकारी नल का पानी रोक दिया। इसके बाद घर के सामने फावड़ा से गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। सतेंद्र ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। बचाने आई पत्नी हेमलता की भी पिटाई की गई। देवेंद्र ने सतेंद्र व परिजन को धमकी दी कि वह उसे गांव में नहीं रहने देंगे। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायल दंपती का मेडिकल कराया। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link