[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 19 Jun 2023 12:29 AM IST
कासगंज। सहावर के ग्राम चांडी में ननिहाल में घूमने गया मासूम नहर में डूबकर लापता हो गया। पीएससी गोताखोर, स्टीमर आदि के माध्यम से मासूम की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। जिससे परिजन काफी चिंतित हैं। शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी आरव (5) पुत्र अंकित यादव ग्राम चांडी में अपने नाना गुडडू के यहां घूमने गया था। वह ननिहाल के बच्चों के साथ नहर में नहाने के लिए चला गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा तो उसने मदद के लिए चीख पुकार मचाई। साथ में नहा रहे बच्चों ने जब यह देखा तो उन्होंने बचाने के प्रयास किए, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके और वह डूबकर लापता हो गया। बच्चों ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरू कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। सीओ राजू निषाद, नायब तहसीलदार अजय कुमार मौके पर पहुंच गई। पीएसी के गोतखोर बुलाए गए। पीएससी की स्टीमर टीम भी बालक की तलाश के लिए पहुंच गई, लेकिन बालक का पता नहीं चला। थाना प्रभारी अनिल दौहरे ने बताया कि बालक की तलाश की जा रही है। अभी बालक का पता नहीं लगा है।
[ad_2]
Source link