[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 29 Nov 2023 06:57 PM IST
नगला शैतान में युवक को लगा करंट, मौत
मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। गांव नगला शैतान में बुधवार की सुबह घरेलू काम करते समय एक युवक को करंट लग गया। परिजन युवक को अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला शैतान निवासी विनोद कुमार (38) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार की शाम वह घर में बिजली का कोई काम कर रहा था। तभी बिजली के कटे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने के बाद बेसुध हो गिर गया। विनोद को बेसुध पड़ा देख घर में अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजन ने चिकित्सक को दिखाया तो मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन ने बताया कि मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं घर में एकमात्र कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
[ad_2]
Source link